जिला समाचार

जनता कांग्रेस, मुक्तिमोर्चा के जन चौपाल को वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद…

माता संतोषी वार्ड क्रमांक 27 के वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें विकास और समस्याओं का हल चाहिये अभी तक उन्होंने सत्ता पर बैठी पार्टियों को देख लिया...

जनता कांग्रेस, मुक्तिमोर्चा के जन चौपाल को वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

माता संतोषी वार्ड क्रमांक 27 के वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें विकास और समस्याओं का हल चाहिये अभी तक उन्होंने सत्ता पर बैठी पार्टियों को देख लिया

जगदलपुर। वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं के साथ आज माता संतोषी वार्ड पहुंचे जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की । इस दौरान वार्डवासियों ने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं की उपेक्षा के चलते वार्ड अभी भी अनेकों बुनियादी समस्याओं से ग्रस्त है।

इस अवसर में वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें विकास और समस्याओं का हल चाहिये अभी तक उन्होंने सत्ता पर बैठी पार्टियों को देख लिया। पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि जनता अपने बीच और योग्य का नाम सुझा सकते है हमारा नारा ही आपका वार्ड आपका विकास है उन्होंने बताया कि हम योग्य और वार्डवासियों के तय कन्डिडेट के लिए शपथ पत्र लेकर चल रहे हैं।हम अभी तक लबरा साबित हुए सत्ता के कुर्सियो पर बैठने वालों की तरह नहीं है पारदर्शिता और शहर का विकास हमारा लक्ष्य है और दायित्व भी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासियों के साथ पार्टी व मोर्चा के पदाधिकारि के रूप मे संगीता सरकार, प्रिया यादव, संतोष सिंह, नीलकंठ दास, किरण नाग, मेहताब सिंह, रोड्रिंक सोमा, धन सिंह बघेल,,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button