CG – कोकड़ी में सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया जन्माष्टमी विवान यादव बने विजेता पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//बीते 16 अगस्त दिन शनिवार को पुरे देश में जन्माष्टमी पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ हर घर में बच्चों को सजाया गया सवारा गया फिर भगवान श्री कृष्ण का रूप दिया गया इस शुभ अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र में भी जमकर दही हाण्डी फोडा गया जगह जगह हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जहाँ अनेको इनाम भी प्रतियोगियों के लिए रखा गया था मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत कोकड़ी में भी बड़े शानदार ढंग से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव जिसमें सैकड़ों की तादात में रास रसईया गोविंदा निकले मटकी फोड़ने जहाँ विजेता बने 6 साल के छोटे विवान यादव इस कार्यक्रम में यादव मुहल्ले के समस्त बड़े बुजुर्ग एवं माता बहने सम्मिलित रहे. इसके अलावा गाँव में जगह जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जहाँ गाँव के युवाओं नें खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जन्माष्टमी को यादगार बना दिया।