वन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न….

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आज सिविल अस्पताल भानपुरी, बस्तर की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था। मंत्री श्री कश्यप ने बैठक को सकारात्मक और जनहितकारी बताते हुए कहा कि लिए गए निर्णय अस्पताल को और अधिक सक्षम तथा उपयोगी बनाने में मदद करेंगे।
सोनोग्राफी मशीन और कार्डियो टोपोग्राफी मशीन की खरीदी की दी सहमति
बैठक में अस्पताल के ढांचे और आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सोनोग्राफी मशीन और कार्डियो टोपोग्राफी मशीन की खरीदी पर सहमति बनी। साथ ही लैब में उपयोग होने वाले रिएजेंट्स और एक्स-रे फिल्म की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उनके शुल्क निर्धारण पर भी विचार किया गया, ताकि जांच सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहें। इसी तरह अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं के सुधार के तहत विद्युतीकरण की मरम्मत, पोस्टमार्टम कक्ष का सुधार, तथा मरीज वार्ड में बंद पड़े ए.सी. को चालू करने का निर्णय लिया गया। मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर और फिल्टर लगाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
डिजिटल इनफॉर्मेशन टीवी, अस्पताल की स्वच्छता के लिए मशीन खरीदने का निर्णय
बैठक में मरीजों व कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने के लिए वार्डों और प्रतीक्षा कक्षों में डिजिटल इनफॉर्मेशन टीवी,अस्पताल की स्वच्छता हेतु इलेक्ट्रिक पोंछा मशीन, मरीजों के कपड़ों की धुलाई हेतु धोबी की व्यवस्था,महिला मरीजों के लिए सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन, प्रशासनिक कार्य हेतु आवश्यक सामग्री तथा कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म, ओवरकोट और स्वेटर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए तीन-स्तरीय वित्त व्यवस्था तय की गई। कुछ सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, कुछ खरीद जीवनदीप समिति के माध्यम से की जाएगी, और शेष खर्च सीएसआर मद व जनपद पंचायत मद से वहन किया जाएगा।
बैठक के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र भानपुरी के संचालन में आ रही कठिनाइयों की जानकारी भी मंत्री को दी गई। इस पर मंत्री श्री कश्यप ने केंद्र के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बस्तर के अध्यक्ष श्री संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दीवान, सीईओ श्री भानुप्रताप चुरेंद्र सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



