छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन के द्वारा JTA मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के लॉन टेनिस कोर्ट में किया जा रहा…

जगदलपुर। जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन के द्वारा JTA मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के लॉन टेनिस कोर्ट में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में अंडर-10, अंडर-12 (बालक/बालिका), अंडर-17 वर्ग के सिंगल्स एवं डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी में आगे पुरुष वर्ग एवं पुरुष सीनियर्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

उक्त टूर्नामेंट संभाग स्तरीय करवाया जा रहा है जिसमें बस्तर संभाग एवं DRDO जगदलपुर समेत कुल 64 खिलाडियों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के अंतिम दिन में आज सभी वर्ग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल तथा फाइनल के कुछ मुकाबले खेले गए।

आज खेले गए मुकाबले में अंडर 12 वर्ग फाइनल मुकाबले में आद्रिका शर्मा ने आनंदिता शुक्ला को 7-2 से हराया

मेंस सिंगल वर्ग में हरदीप गैदू एवं मनीष बड़वानी के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला गया जिसमें मनीष बड़वानी ने हरदीप गैदू को 7-2 से हराया वहीं इसी वर्ग से दूसरे क्वार्टर फाइनल में कुणाल चालीसगांवकर ने प्रतिद्वंद्वी के.एल. आजाद को 7-2 से हराया।

सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक पठारिया ने जोगेंद्र पाल सिंह को 7-3 मात दिया वहीं कुणाल चालीसगांवकर ने मनीष बड़वानी को 8-3 से हराया।

मेंस डबल्स मुकाबले में जोगेंद्र पाल एवं थॉमस फिलिप की जोड़ी ने मुकेश बड़वानी एवं राहुल सिंह की जोड़ी को 8-1 से हराया।

दिनांक 05 अक्टूबर को प्रतियोगिता के सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री महेश कश्यप जी, सांसद बस्तर, श्री किरण सिंह देव जी, विधायक जगदलपुर एवं श्री संजय पांडे जी, महापौर जगदलपुर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे एवं उनके द्वारा खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन JTA के अध्यक्ष डॉक्टर केएल आजाद, सचिव श्री थॉमस फिलिप, उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज बस्तरिया तथा संरक्षक हरदीप सिंह गैदु के द्वारा सफल आयोजन एवं फाइनल के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button