छत्तीसगढ़

CG – जलसो में 25 अक्टूबर कों कबड्डी प्रतियोगिता का होने जा रहा आयोजन जानें इससे जुड़ी सभी बातें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//तहसील के ग्राम पंचायत जलसों में शहीद चंद्रशेखर कुर्रे एवं शिवकुमार मरकाम की स्मृति में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25/10/25 को रखा गया है जिसकी तैयारी में समिति ग्राम वासी और सरपंच जुटे हैँ आपको बताते चले की पिछले 45 साल से लगातार ग्राम पंचायत जलसों(पचपेड़ी) में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और यहाँ प्रदेश लेवल से लेकर ग्रामीण खिलाड़ी पहुंचते हैँ जिसमे कई टीमों में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपना खेल दिखाने आते हैँ गाँव के कबड्डी खिलाड़ी सुनील मरकाम बताते हैँ यहाँ अनेक प्रकार के होनहार खिलाड़ी आकर अपना लोहा मनवाते हैँ अभी कुछ दिन बाद ही यहाँ फिर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होनें जा रहा हैँ इसी कों लेकर विगत दिनों कबड्डी समिति ने अपना मीटिंग भी रखा था जिसमे इनामों की राशि और अन्य कार्यों कों लेकर चर्चा हुई मालूम ही की आयोजन को सफल बनाने प्रत्तेक वर्ष की भांति इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच वह ग्राम जनों के सहयोग से होगा। इस बात कों किसी कों बताते की जरुरत नहीं हैँ की आज बिलासपुर क्षेत्र या प्रदेश में कबड्डी की लोक प्रियता कितनी बढ़ चुकी हैँ और आपको हर तालुक्का से कबड्डी खिलाड़ी निकलते देखने मिलेगा जो इस खेल और खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर पैदा करता हैँ अपने हुनर कों दिखाने और छाप छोड़ने का अब सभी कबड्डी खिलाड़ी फिर जलसो में दिखाने अपना जलवा कर रहें तैयारी।

Related Articles

Back to top button