पोतका में किया गया करमा प्रतियोगिता का आयोजन।

30 प्रतिभागियों ने दिखाए कला का प्रदर्शन।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पोतका में अगले वर्ष की भांति इस वर्ष भी करमा प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा कराया गया जिसमें 30 प्रतिभागियों ने कला का प्रदर्शन दिखाए इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच संघ जिला अध्यक्ष जय सिंह कुरुम विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि लालजीत पैकरा, जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथियों का समिति के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गय एवं कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले मां सरस्वती माता का छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया दूर दराज से आए 30 कर्मा नर्तक दल ने बारी-बारी से अपना कला का प्रदर्शन किए जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार ग्राम कवलगिरी को 5 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार गणेशपुर 4 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार साल्ही आमगांव को 3 हजार रूपये तथा अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान पूर्व सरपंच धनेश्वर पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि अगस्त राम सिरदार, संतोष यादव, घूरन सिंह, झरी लाल, सहित हजारों की सख्या में दर्शक मौजूद रहे।