Sports – वेस्टइंडीज के खिलाफ होनें वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान करुण शार्दुल ठाकुर बाहर इनकों मिली जगह जानें पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में वेस्टइंडीज टीम के साथ भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
टीम में एन जगदीशन को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. भारत की टेस्ट टीम में देवदत्त पडिक्कल को भी मौका मिला है. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. दरअसल, अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपनी पीठ की समस्या के बारे में बताया था.
जडेजा बने उपकप्तान
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. पंत के चोटिल होने के कारण जडेजा को भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
शार्दुल ठाकुर करुण नायर बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना प्रभाव नहीं डालने वाले करुण नायर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से ड्रॉप किया गया है. इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर केवल एक ही अर्धशतक जमा पाए थे.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल(कप्तान)यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन,देवदत्त पडिक्कल,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान),वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी,एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव