बिहार

Kashmir Terrorist Attack: सर्वदलीय बैठक में नीतीश कुमार की पार्टी JDU नहीं होगी शामिल, जानिए क्या है बैठक में शामिल न होने की वजह…

Kashmir Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। गुरुवार (24 अप्रैल) शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें देश के प्रमुख दलों को हमले की जानकारी दी जाएगी और अगली रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

इस वजह से जेडीयू बैठक में नहीं होगी शामिल

हालांकि, जेडीयू के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मीडिया को बताया कि,जेडीयू (JD-U) बैठक में शामिल नहीं होगी क्योंकि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे में व्यस्त हैं।

‘लेकिन पार्टी ने साफ किया है कि सरकार के हर फैसले का समर्थन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया है कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।’

सपा से राम गोपाल यादव बैठक में होंगे शामिल

वहीं इस बैठक में शामिल होने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि सर्वदलीय बैठक में पार्टी के प्रधान सचिव राम गोपाल यादव बैठक में उपस्थित होंगे और समाजवादी पार्टी के विचारों को बैठक में रखेंगें।’

‘हम इस घटना की निंदा करते हैं। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। इनका मुख्य उद्देश्य भय फैलाना है, व्यापार को प्रभावित करना है। कोई भी राजनीतिक पार्टी इस घटना से राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए।’

ओवैसी को गृह मंत्री ने बुलाया

पाहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के संदर्भ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जिस कारण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व का है।

‘गृह मंत्री ने अभी मुझसे बात की और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आऊं। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) पहुंचूंगा।’

Related Articles

Back to top button