घंटो तक जलती रही किसान के कोठार में रखें पैरावट कई बार कॉल करने के बाद भी क्यों नहीं पहुंची अग्नि शमन की गाड़ियां जिम्मेदार कौन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//दर्रीघाट के पास स्थित ग्राम लिमतरा के पहरी पारा में उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक किसान जिसका नाम अघनू गोंड बताया जाता हैँ जिसके कोठार में रखें पैरावट में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा पैरा जल कर खाक हो गया हालांकि इस बीच घर वालों नें अपनी पूरी शक्ति लगा कर आग बुझाने का प्रयास किया पर वो नाकाम रहें घर के सभी सदस्यों के साथ आसपास के लोंग भी बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करते रहें पर आग और भड़कती गई और पूरा पैरा जलने के बाद ही आग बुझ पाया
नहीं पहुंची अग्नि शमन की गाड़ियां
दरअसल आग लगते ही गाँव वालों नें देखा की आग बहुत तेजी से फ़ैल रहा हैँ जो अब सिर्फ फायर ब्रिगेड की सहायता से ही बुझाई जा सकती हैँ जिसके बाद हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया गया पर एक भी गाड़ी मैके पर पहुंचने से रही दो से चार बार कॉल किया गया और हर बार यही जवाब आया की सभी गाड़ियां ब्यापार विहार में आगे बुझाने गए हैँ जिसके बाद लोगो नें हताशा में कॉल करना बंद कर दिया क्या सच में सभी अग्नि शमन की गाड़ियां ब्यापार बिहार में थी और अगर थी तो शहर में किसी अन्य जगह आग लगती तो कौन सी गाड़ी भेजते जिम्मेदार क्या ये एक बड़ी लापरवाही हैँ?