खेल

किरारी नें दूसरे सेमी फाइनल में परसदा वेद कों हरा कर किया ख़िताबी मैच में प्रवेश सागर चौबे की तूफानी बल्लेबाजी 101 रन की खेली पारी इतने छक्के भी लगाए पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के टिकारी में विगत कई दिनों से चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में आज किरारी वर्सेस वेद परसदा के बीच मैच खेला गया जहां वेद परसदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 116 रन बनाएं जवाब में किरारी 11 की ओर से सागर चौबे और अमन (बिक्कु)ओपनिंग करने उतरे और पहले ही ओवर में अमन ने दो गगन चुंबी छक्के लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए पर इसी ओवर में अमन लॉन्ग ऑफ पर खड़े फिल्डर कों कैच थमा पवेलियन लौट गए इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलते रहा छोटू सुरेंद्र साहू सौरभ दिलीप प्रदीप और नितीश बिना लड़े पावेलिय लौट गए अमन के आउट होने के बाद कई बल्लेबाज आए और अपना विकेट थ्रो करके वापस चले गए इनमें किरारी के कप्तान भी शामिल थे जो फुल टॉस बॉल पर मिड विकेट में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए और किरारी 4 ओवरों में 22 रन पर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष करती दिख रही थी पर अब भी ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज सागर चौबे क्रिज पर बनें हुए थे अब किरारी 11 को बचे हुए 6 ओवरों में 95 रनों की जरूरत थी एक तरफ से सागर चौबे ही अकेले रन बना रहे थे दूसरी तरफ से बल्लेबाज आया राम और गया राम की कहानी बना रहे थे बचे हुए 6 ओवरों में 95 रनों की जरूरत बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा था पर मुश्किल वक्त में सागर चौबे ने अकेले मोर्चा संभालते हुए नामुमकिन सी दिख रही लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते ही पा लिया और अपनी टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे इस मैच में सागर चौबे ने अकेले दम पर किरारी को फाइनल में पहुंचाया और 101 रनों की पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

दर्शकों नें लिया मैच का भरपूर आनंद

क्रिकेट प्रेमी आज टिकारी के धान मंडी क्रिकेट ग्राउंड में सेमीफाइनल का मैच देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे हुए थे वेद परसदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए और जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य जब किरारी 11 को मिला और लगातार 5 विकेट गिर गया तो सबको लगा कि अब शायद ही इस मैच को किरारी जीत पाएगा पर जैसे ही सागर चौबे ने तूफानी अंदाज में सिक्सर लगाना शुरू किया सभी दर्शक गदगद हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट हर छक्के के साथ बढ़ती गई और सागर चौबे जैसे बल्लेबाज का कॉन्फिडेंस लेवल भी तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ती गई और उन्होंने नामुमकिन सा लग रहा लक्ष्य को पा लिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button