छत्तीसगढ़

मस्तूरी ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष बनें कोहरौदा सरपंच छबी बंजारे इनकों भी कार्यकारणी में मिली जगह जानें संघ में किन किन कों मिला पद पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर। रविवार को मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंचों की बैठक रखी गई थी जहाँ क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित सरपंचो ने हिस्सा लिया जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत कोहरौदा के सरपंच छबि सेन बंजारे को मस्तूरी सरपंच संघ का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया वही हेमलता बंजारे कों उपाध्यक्ष चुना गया ठाकुरदेवा के सरपंच केशव साहू कों सचिव रिस्दा के युवा सरपंच गौरव सिंह चंदेल कोषाध्यक्ष चौहा सरपंच हुलेश राम खुंटे सह सचिव एवं रैलहा के सरपंच रोशनी सिंह डहरिया को संरक्षक बनाया गया इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों ने सचिव संघ के अनिश्चितकाल तक चल रहे हड़ताल को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि लगातार पंचायत के कार्यों में रुकावट आने से सभी सरपंच दुखी हैँ और शासन प्रशासन से इस हड़ताल का शीघ्र ही निराकरण करने की मांग किया है ताकि पंचायत के कार्यों का निष्पादन प्रारंभ किया जा सके। सरपंच संघ की पदाधिकारीयों व सदस्यों ने पंचायती राज व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन की कार्यकलापों पर प्रकाश डाला साथ ही संगठन को मजबूत बनाए रखने एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संतोष डोंगरे,सरोज रामेश्वर साहू, विश्ववामती मेघनाथ खांडेकर, ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव, आंचल नारायण सोल्डे,धनलाल भार्गव, अंजुला मीन कुमार काठले, शीला अश्वनी सिंह चंदेल, कविता साहेबलाल कुर्रे ,प्रमिला कमल भार्गव, रेखा बाई सांडे , सहित अन्य सरपंच उपस्थित रहे।सरपंच संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष छबिसेन बंजारे ने कहा कि जिस विश्ववास के साथ सरपंच साथी मुझे जिम्मेदारी सौप रहें है उस पर पूरी निष्ठा से काम कर उनको संतुष्ट करूँगा मैं कृतार्थ हूं की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली उन्होंने आगे कहाँ संगठन से सम्बंधित सभी कार्यों को आप लोगों को विश्वास में लेकर करुंगा। और आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा आप लोग के हित में काम करूँगा।

Related Articles

Back to top button