छत्तीसगढ़

लखनपुर थाना परिसर मे कोटवार सम्मेलन का हुआ आयोजन, आपसी समन्वय बनाये रखने प्रति माह बैठक आयोजित करने दी गई दिशानिर्देश।

Kotwar conference was organised in Lakhanpur police station premises, guidelines were given to organise meeting every month to maintain mutual coordination


:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा कोटवार सम्मलेन का किया गया आयोजन।
:- आपराधिक गतिविधियों को रोकने पुलिस एवं कोटवार के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने किया गया सम्मलेन।
:- कोटवारो को ग्राम सुरक्षा के सम्बन्ध मे दिए गए दिशा निर्देश।

पुलिस एवं कोटवार के मध्य आपसी समन्वय बनाये रखने सरगुजा पुलिस द्वारा प्रति माह कोटवार सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही पुलिस की ग्राम स्तर पर पकड़ मजबूत करने एवं सूचना तंत्र कों विकसित करने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे कोटवार सम्मेलन का आयोजन करने के दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना परिसर मे सम्मलेन आयोजित किया गया, सम्मलेन के दौरान ग्राम कोटवारो कों ग्राम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की समझाइस दी गई, कोटवारो के सहायता से ग्राम स्तर पर लोगो कों जागरूक कर ठगी जैसी वरदातो को कम करना एवं आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों की सूचना थाना मे प्रदान करने सम्बन्धी निर्देश दिए गए।

सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारी लखनपुर ने कोटवारो से प्रत्येक ग्राम स्तर की बारिकी से जानकारी प्राप्त किया, साथ ही ग्राम स्तर पर आपराधिक गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों मे शामिल व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई, गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों की गुजर बसर गाँव मे होने की जानकारी ली गई, बैठक के दौरान कोटवारों को निरंतर संपर्क में बने रहने के साथ साथ ग्राम स्तर पर किसी भी बड़े विवाद, झगड़े या दुर्घटना एवं जमीन विवाद की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सुचना को तत्काल पुलिस टीम से साझा करने की समझाइस दी गई। बैठक में ग्राम कोटवारो से साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की गई। कोटवारों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल्स, और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी साइबर चुनौतियों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे गांव के लोगों को इन खतरों से सतर्क करें और साइबर जागरूकता फैलाएं।

सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, उप निरीक्षक के. के. यादव, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, थाना के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button