कु.प्रभा साहू ने 10वीं में 95.6% व कु.प्रज्ञा साहू ने 89% अंक लाकर बढ़ाया परिवार का मान पढ़े पूरी ख़बर
बरमकेला//सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम चांटीपाली के शिक्षक सुरेंद्र साहू की बिटिया कु. प्रभा साहू को 10th CBSE बोर्ड मोना स्कूल बरमकेला में 95.6% अंक प्रात कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में द्वितीय स्थान व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं कु प्रज्ञा साहू का छठवां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उनके परिवार वालो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है l आपको बता दे की प्रभा एवं प्रज्ञा साहू रोहित कुमार साहू के छोटे भाई सुरेंद साहू प्राचार्य के बेटी हैं l सुरेंद्र कुमार साहू जो की वर्तमान में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा में प्राचार्य है। साहू जी के दोनों बिटिया ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए उनके परिवार से दादा- दादी, बड़े पापा- बड़े मम्मी, मम्मी- पापा एवं पूरे परिवार सहित सामाजिक पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा की दोनो के उत्तम प्रदर्शन लक्ष्य की प्राप्ति में मील का पत्थर साबित होगा l उनके परिश्रम,माता पिता पूर्वजों का एवं अध्ययन अध्यापन कराने वालों तथा वातावण उपलब्ध कराने वालों को शुभकामनाएं l सबका आशीर्वाद सदैव बना रहे l सफलता किसी एक बिंदु पर केंद्रित नहीं होता है सबकी अपनी अपनी भूमिका होती है लेकिन सफलता खुद के परिश्रम और विश्वास पर टीका होता है l पुनः बधाईयां l बड़े पापा रोहित कुमार साहू l