जिला समाचार

सी आई एस एफ में कुकरेल के यशवंत का चयन…


धमतरी कुकरेल..ग्राम पंचायत कुकरेल नयापारा क्षेत्र निवासी यशवंत सिंह राजपूत पिताश्री टेलेश्वर सिंह राजपूत माता श्रीमती शकुन्तला सिह राजपूत का चयन सी आई एस एफ मैं हुआ जिसमें परिजनों एवं ग्राम वासियों मैं खुशी का माहौल है यशवंत जाने की तैयारी पूरा कर मेहनत सफल होते ही परियोजना दोस्तों ग्राम वासियों में खुशी का लहर दौड़ आई है ट्रेनिंग में रवाना होने के पूर्व यशवंत सिंह राजपूत परिजनों और ग्रामीण के साथ गांव की शीतला माता मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया फिर ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए इस मौके पर व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज कुमार साहू पूर्व सरपंच श्यामलाल कोरार्म कमल नारायण सिन्हा गोवर्धन निषाद भुनेश्वर दास गोविंद बड़े पिताजी गुलाब सिंह ठाकुर कुलदीप सिंह राजपूत राजकुमार सिन्हा वेद प्रकाश साहू एवं सभी ग्रामवासी उत्सवर्धन के साथ विदा किया

Related Articles

Back to top button