कुमारी आंचल बाघ ने पांचवी बोर्ड परीक्षा में 95% के साथ टॉप टेन में बनाई अपनी पहचान परिवार स्कूल और क्षेत्र में हर्ष का माहौल पढ़े पूरी ख़बर
बरमकेला//जिला केंद्रीकृत प्राथ /माध्य. प्रमाणपत्र परीक्षा 2024-25 में शासकीय प्राथमिक शाला नया रिसोरा के छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक सफलता प्राप्त किया है,कक्षा – 5 वीं बोर्ड परीक्षा में कुमारी आंचल बाघ पिता सुचीन कुलम बाघ ने 95% अंक के साथ जिले के प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल किया है। कुमारी आंचल बाघ की यह कामयाबी पूरे विद्यालय,परिवार व अंचल के साथ साथ अपने समाज को गौरवान्वित किया है इस शानदार सफलता के पीछे उनके दादा मोहनलाल बाघ कोटवार और उनके पूरे परिवार व शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनवरत प्रयासरत हैं बच्चों की यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित एवं मार्गदर्शित करेगी उनके इस उपलब्धि पर उनके परिवार,विद्यालय तथा उनके समाज के साथ साथ पूरे क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।