अन्य ख़बरें
रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज से मिलने पहुंचे कुन्नी और दरिमा भाजपा मंडल के पदाधिकारी।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा छत्तीसगढ़)):–
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के विधायक प्रबोध मिंज का विगत दिनों पूर्व रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई और अंबिकापुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। यथावत स्थिति बन होने के कारण विधायक प्रबोध मिंज का उपचार रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में जारी है। वहीं लुण्ड्रा विधानसभा के कुन्नी एवं दरिमा भाजपा मंडल के पदाधिकारी गण 18 दिसंबर दिन गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज से मुलाकात करते हुए उनका कुशल छेम जाना।


