कुंवरपुर नहर मुख्य मार्ग में बाइक सवार पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर 50 फीट घिसते हुए डिवाइडर से टकराया गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर।
On the Kunwarpur Canal main road, a bike rider lost control and fell on the road, skidded for 50 feet and hit a divider, and was referred to the district hospital after getting seriously injured.
*लखनपुर सितेश सिरदार:–* सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर नहर मुख्य मार्ग में 6 मई दिन मंगलवार की रात लगभग 10 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर 50 फीट सड़क में घिसटते हुए डिवाइडर से जा टकराया। जिससे बाइक सवार युवक के सर हाथ पैर में गंभीर चोटे आई।स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस 108 को फोन किया। एंबुलेंस 108 की सेवा नहीं मिलने पर 45 मिनट बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल भिजवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात लगभग 12:00 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल युवक का नाम परमेश्वर पिता महेंद्र उम्र 30 वर्ष कुनकुरी कला विकासखंड बतौली निवासी बताया जा रहा है। घायल युवक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनखेता में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। शादी समारोह में शामिल होने के दौरान बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। इस मामले को लेकर स्थानीय युवक सितेश सिरदार,भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल डायल 112 के आरक्षक रामकुमार सिंह,चालक राकेश बड़ा सक्रिय भूमिका में रहे। जिसे घायल को सही समय पर उपचार मिल सका। फिलहाल घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। परिवार जनों को डायल 112 टीम के द्वारा सूचना दी गई थी।