Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान! लाडली बहना योजना की राशि में होगी बढ़ोतरी,कहा- हमने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे…

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया था हम उसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है।
गुरुवार को एमपी विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन रहा। सदन की कार्यवाही के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के साथ हमने बजट पेश किया। सरकार ने भी लोगों को साथ में रख के बजट बनाया हैं।
कांग्रेस पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को लेकर हमने जो वादा किया वो टाइम से पहले पूरा किया। आज हमारी 24% प्रतिशत औद्योगिक विकास दर हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 56 साल में बजट 23 हजार करोड़ का था। हमने सिर्फ एक साल के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।
लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर कही ये बात
वहीं लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने जो वादा किया था हम उसे पूरा करेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने साल 2025-26 के बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान किया है। बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
अभी लाडली बहनों को मिल रहा 1250 रुपये
गौरतलब है कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। यह महिला वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हे हर महीने लाडली बहनों को आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं।
इस योजना के तहत पात्र बहनों को हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। शुरुआत में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए की राशि मिलती थी, जो अब बढ़कर 1250 रुपए हो गई है। वहीं सरकार ने इसकी राशि को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया है। एमपी में फिलहाल 1.27 करोड़ रजिस्टर्ड लाडली बहना है।