राजस्थान

लाडो सेवा फाउंडेशन ने किया महिला सुरक्षा एवं सम्मान पोस्टर का विमोचन

एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया पोस्टर विमोचन

(नया भारत लाइव) वर्तमान समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया, विशेष पोस्टर आज पी.एम. श्री रा.बा. उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापूनगर, भीलवाड़ा में एक भव्य समारोह में विमोचित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिले के प्रशासनिक, राजनीतिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पोस्टर का विमोचन संयुक्त रूप से धर्मेन्द्र कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा, मनोज प्रताप (पूर्व विभाग प्रचारक एवं वर्तमान स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष), अवधेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, पी.एम. श्री रा.बा. उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर), लव कुमार जोशी (विद्यालय विकास समिति) और लक्ष्मण सिंह राठौड़ (संस्थापक, लाडो सेवा फाउंडेशन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर के महत्व और कानून की जानकारी देते हुए विशेष रूप से पॉक्सो एक्ट पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा और होने वाले अत्याचारों की जानकारी निडर होकर सामाजिक संस्थाओं तथा प्रशासन को देनी होगी। उन्होंने कहा, “महिलाएं जितनी जागरूक होंगी, अपराधों पर उतनी ही अधिक अंकुश लगेगा।” पोस्टर विमोचन के पश्चात्, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने एक सिंदूर का पौधा लगाया, जिसके तुरंत बाद उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। “हर कदम, हर सोच में सम्मान – जहाँ नारी सुरक्षित, वहीं समाज विकसित” जैसे सशक्त संदेश के साथ यह पोस्टर महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा की भावना को जनमानस तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। पोस्टर में स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि महिलाओं को केवल कानूनी सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं मानसिक सुरक्षा का भी अधिकार है।समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, “बेटी, बहन, माँ और पत्नी के रूप में महिलाएं समाज की नींव हैं। उन्हें भय, शोषण और असम्मान से मुक्ति दिलाकर ही एक सशक्त समाज की स्थापना संभव है।” लाडो सेवा फाउंडेशन ने इस पहल के माध्यम से समाज से यह आग्रह किया है कि वह महिलाओं को सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार, आत्मनिर्भरता और निडरता भी प्रदान करे। नारी सुरक्षा को लेकर भीलवाड़ा में यह नई पहल पोस्टर के विमोचन के साथ ही जन जागरूकता की शुरुआत है। लाडो सेवा फाउंडेशन का सशक्त संदेश है कि “जहाँ नारी सुरक्षित, वहीं समाज विकास की ओर अग्रसर होता है।” सशक्त महिलाओं के लिए लाडो सेवा फाउंडेशन का यह एक सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की गई कि यदि किसी महिला या बालिका को किसी भी प्रकार की सुरक्षा, उत्पीड़न या असमान व्यवहार से संबंधित समस्या का सामना करना पड़े, तो वह फाउंडेशन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर – 7891038100 पर संपर्क कर सकती है। यह नंबर 24×7 सहायता के लिए समर्पित है और सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने इस मुहिम का पूर्ण समर्थन करते हुए छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और कानूनों की जानकारी देने की शपथ ली। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एक ऐसा समाज दें जहाँ महिलाएँ निडर होकर अपने सपनों को साकार कर सकें।” लाडो सेवा फाउंडेशन ने यह भी घोषणा की कि आगे विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों और महिला मंडलों में जाकर ऐसे पोस्टर एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अंत में लाडो सेवा फाउंडेशन के संस्थापक ने सभी उपस्थित विशिष्टजनों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button