लखनपुर नगर अध्यक्ष और CMO ने बालिका छात्रावास में सेनेटरी वेंडिंग मशीन (इंसीनेटर) का किया वितरण स्वच्छता का दिया गया संदेश।
Lakhanpur city president and CMO distributed sanitary vending machine (incinerator) in the girls' hostel and gave the message of cleanliness.
(“”नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर””)
लखनपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 स्थित बालिका छात्रावास में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू मुख्य अधिकारी विद्यासागर चौधरी ने सेनेटरी पैड डिस्पोज हेतु सेनेटरी वेंडिंग मशीन इंसीनेटर का वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष सेनेटरी पैड डिस्पोज को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया गया था। स्वच्छता के दृष्टिगत तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू और CMO विद्यासागर चौधरी के द्वारा दो नग सेनेटरी वेंडिंग मशीन का 15 जुलाई दिन मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे वितरण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है। साथ ही छात्रावास के बालिकाओं को सेनेटरी वेंडिंग मशीन से अवगत कराते हुए इस्तेमाल हुए सेनेटरी पैड नष्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान पार्षद दिनेश साहू,शमीम खान, अमित बारी सचिन अग्रवाल, छात्रावास अधीक्षिका कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रहे।