छत्तीसगढ़
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े ने सेनेटरी पैड वितरण कर दिया स्वच्छता का संदेश।
Lakhanpur District Vice President Kameshwar Rajwade distributed sanitary pads and gave the message of cleanliness

((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर रजवाडे के द्वारा 7 सितंबर दिन रविवार की शाम लगभग 4 बजे गणेशपुर पंचायत भवन में स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर गांव के लगभग 200 महिलाओं और युवतियों को सेनेटरी पैड का वितरण करते हुए स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया है। जनपद उपाध्यक्ष ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का ध्यान रख महिलाएं कई बीमारियों से बच सकती है लापरवाही से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। मासिक धर्म के दौरान पैड का इस्तेमाल करने विशेष जोर दिया है। सेनेटरी पैड वितरण करने के दौरान मुकेश ठाकुर,अनिल कुमार,धनेश्वर राजवाड़े,नरेंद्र राजवाड़े, कृपाशंकर राजवाड़े,राजेश कुमार, रामभरोस, पुनीत राम ,महेश कुमार, मंगल राजवाड़े ,रविंद्र सेन गांव की मितानिन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, समूह की महिलाएं सहित ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे।