कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।
45 year old man died due to drowning while fishing in Kunwarpur Dam, Lakhanpur police engaged in investigation.
नयाभारत सितेश सिरदार:-लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर बांध में मछली मारने के दौरान पानी में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 23 फरवरी दिन रविवार को लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद बरवा पिता बलदेव बरवा उम्र 45 वर्ष ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा थाना लखनपुर निवासी जो प्रतिदिन की भांति 4 बजे भोर में कुंवरपुर बांध में मछली फसाने के लिए जाल लगता था। 23 फरवरी को सुबह 4 बजे भोर में घर से बांध में मछली फसाने के लिए जाल डाला था। जिसे निकालने 4 बजे भोर में गया हुआ था। सुबह 8 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा इसके बाद उसका लड़का चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की तरफ देखने गए। बांध के किनारे टायर का ट्यूब पड़ा मिला इसके बाद बांध में डाले गए जाल को खींचकर बाहर खींचने पर आनंद बरवा का पैर जाल में फंसा हुआ था और पानी में आनंद भरवा डूबा था। बांध से आनंद बरवा को बाहर निकाल कर घर ले जाया गया। और उसकी सेकाई किया जा रहा था।तब तक आनंद बरवा की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना किशन बरवा द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया तथा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला मछली मारने के दौरान पैर में जाल फंसने से पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।