अन्य ख़बरें

लखनपुर सरपंच संघ ने शासकीय कारण मांग को लेकर पंचायत सचिवों के हड़ताल का किया समर्थन सरकार से जल्द मांग पूरी करने किया निवेदन।

Lakhanpur Sarpanch Sangh supported the strike of Panchayat Secretaries regarding government reasons and requested the government to fulfill the demands soon. If the demands are not met, the Sarpanch Sangh will also join the strike with the secretaries.

मांगे पूरी नहीं होने सरपंच संघ भी सचिवों के साथ हड़ताल में होंगे शामिल।

नयाभारत सितेश सिरदार-
छत्तीसगढ़ प्रदेश में पंचायत सचिव संघ शासकीकरण मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पंचायत सचिव का हड़ताल में चले जाने से पंचायत का कार्य पूरी तरीके से ठप हो चुका है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लखनपुर सरपंच संघ के पदाधिकारी लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों से मुलाकात करते हुए उनकी जायज मांगों का समर्थन किया है साथ ही पंचायत सचिव के शासकीय कारण मांग को जल्द पूरा करने सरकार से निवेदन किया है।मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में सरपंच संघ भी अब सचिवों के साथ हड़ताल पर बैठेंगे। लखनपुर ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो ने कहा कि बहुत सारे नवनिर्वाचित सरपंचों को कार्यभार नहीं मिला है और पंचायत सचिव को हड़ताल में चले जाने से पंचायत में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button