छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत हरवेल मे नवनिर्वाचित उपसरपंच बनाये गये ललिता मंडावी…

ग्राम पंचायत हरवेल मे नवनिर्वाचित उपसरपंच बनाये गये ललिता मंडावी

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित पंचायत भवन प्रांगण में 8 मार्च सोमवार को 15 वार्ड पंचों और सरपंच ने मिलकर ललिता मंडावी को उपसरपंच बनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच महेश नेताम, सुकमन पटेल, सुरजलाल मंडावी, आसोन शोरी, बलराम मंडावी, सोमनाथ मंडावी, चैतूराम मंडावी, प्रेमनाथ नाग, हिरामन नेताम , जैतसिंह मंडावी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button