आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 53.1 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त। मध्यप्रदेश से लाई गई शराब, बोड़ला में आरोपी गिरफ्तार।

कवर्धा/आबकारी वृत्त बोड़ला में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। आबकारी आयुक्त आर. शंगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में 28 अगस्त को कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से लाई गई बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की गई।
गश्त के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर थाना तरेगांव जंगल अंतर्गत ग्राम पीपरखूंटा निवासी रमेश कुमार यादव पिता गंगाप्रसाद यादव के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से
269 नग देशी प्लेन मदिरा (48.42 बल्क लीटर)
26 नग गोवा व्हिस्की (4.68 बल्क लीटर)
कुल 53.1 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा बरामद की गई।
बरामद शराब को मौके पर विधिवत सीलबंद कर जप्त किया गया तथा आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
यह कार्रवाई आबकारी वृत्त बोड़ला प्रभारी अभिनव रायजादा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक रामानंद दीवान, मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, जगदीश सिंह उईके, आरक्षक ईम्तियाज खान, कमल मेश्राम और अमर पिल्लै की भूमिका रही।