LIC Scheme : LIC दे रहा कमाई करने का खास मौका! सिर्फ 4 घंटे काम, होगी 75 हजार रुपये कमाई, जाने पूरा प्लान...

LIC Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप 10वीं पास हैं और अभी से पार्ट टाइम शुरू करके अपनी अर्निंग बढ़ाना चाहते हैं तो एलआईसी के साथ जुड़कर पैसा कमाने का मौका है. एलआईसी एजेंट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. सबसे खास बात है इसमें किसी भी तरह के फिक्स्ड टाइमिंग की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने क्लाइंट से संपर्क यह काम कर सकते हैं. एलआईसी ने शैक्षिक योग्यता को 12वीं क्लास से घटाकर 10वीं कर दिया है. ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा युवाओं के पास मौका है कि वो LIC के साथ जुड़ सकें. आइए जानते है क्या है इससे जुड़ने का तरीका और कैसे होगी कमाई. (LIC Scheme)

पार्ट या फुल टाइम ऑप्शन-

खबरें और भी

 

6sxrgo

LIC के साथ जुड़ने का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि इसमें फुल टाइम या पार्ट टाइम काम किया जा सकता है. इसमें कमाई की कोई लिमिट भी नहीं है. एलआईसी के साथ बिजनेस की खासियत यह है कि आप जितना ज्यादा आप काम करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा, यानी इस बिजनेस में कमाई अनलिमिटेड है. एलआईसी की पॉलिसी पर कमीशन पॉलिसी के मुताबिक तय होता है. (LIC Scheme)

70 से 75 हजार रुपए की कमाई की रणनीति-

दिल्ली की गीता कंडारी एलआईसी के साथ कई सालों से जुड़ी है. और दिन में केवल 4 से 5 घंटे काम करके वो महीने का 70 से 75 हजार रुपए कमा रही है. गाती कंडारी ने टीवी9 हिन्दी को बताया कि एलआईसी के साथ काम करके आप अपनी मनचाही इनकम फिक्स कर सकते है. (LIC Scheme)

वहीं सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आप काम के घंटे भी खुद ही तय कर सकते हैं. कंडारी बताती हैं कि एलआईसी के साथ आप जितने पुराने होते जाते हैं आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाती है. एक समय के बाद आपके इनकम का सबसे बड़ा हिस्सा पुरानी पॉलिसी हो जाती है. रिन्युअल पॉलिसीज से आपकी इनकम और बेहतर होती जाती है. (LIC Scheme)

लाखों कमाते हैं एजेंट-

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अगर ग्राहक 20 साल की पॉलिसी लेता है और हर साल 10 हजार रुपए प्रीमियम जमा कराता है तो 20 साल बाद एंडोमेंट पॉलिसी में एंजेट को 1.35 लाख और मनीबैक पॉलिसी में 1.43 लाख रुपए मिलते हैं.यह तो सिर्फ एक ग्राहक से कमाई है। एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी करवाता है, उसकी कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है. (LIC Scheme)

25% तक मिलता है कमीशन-

एलआईसी अपने एजेंट्स को पॉलिसी की किस्त का 25 फीसदी तक कमीशन के रूप में देती है. यह पॉलिसी की पहली किस्त (पहले साल के प्रीमियम) पर ही लागू होता है, इसके बाद कमीशन घटता जाता है. पॉलिसीधारक जितनी बार भी किस्त जमा कराएगा, एजेंट को उतनी बार कमीशन मिलेगी. एंजेट को एक तरह से केवल एक बार ही पॉलिसी करनी है. उसके बार हर इंस्टॉलमेंट पर उसकी कमीशन तय होती है. (LIC Scheme)

एलआईसी एजेंट बनने का क्या है प्रोसेस-

LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 10th पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए. पहले एजेंट बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी था. अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां विकास अधिकारी से मिलें. ब्रांच मैनेजर एक इंटरव्यू लेंगे और अगर वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को ट्रेनिंग के लिए विभाग/एजेंसी ट्रेनिंग केंद्र भेजा जाएगा. ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है. (LIC Scheme)

इसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के सभी पहलू को शामिल किया जाता है. ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरी होने पर भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को पास करना जरूरी है. परीक्षा में पास होने वालों को इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाता है. ब्रांच की ओर से आपको एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है. इस दौरान आप अपने विकास अधिकारी के अधीन टीम का हिस्सा होंगे. (LIC Scheme)

क्या-क्या चाहिए डॉक्युमेंट-

6 पासपोर्ट साइज फोटो. 10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी. एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की कॉपी.

ऐसे तय होता है कमीशन-

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक एंडोमेंट और मनीबैक पॉलिसी के तहत अलग-अलग तरह से कमीशन मिलता है. दोनों ही पॉलिसी में कमीशन की दरें अलग होती हैं. एंडोमेंट पॉलिसी पर किस्त के कुल भाग का 35 फीसदी तक और मनीबैक में किस्त के कुल भाग का 25 फीसदी तक कमीशन मिलती है. इसके बाद कमीशन घटनी शुरू हो जाती है. एजेंट का कमीशन एलआईसी पॉलिसी के मुताबिक तय करती है. (LIC Scheme)

एंडोमेंट पॉलिसी पर एंजेट को पहली कमीशन किस्त के 25 फीसदी तक मिलती है. इसके अलावा कमीशन का 40 फीसदी अतिरिक्त एजेंट को मिलता है.अगर किसी एजेंट के बनाए किसी क्लाइंट ने पॉलिसी की पहली किस्त 10 हजार रुपए जमा की है, तो एंजेंट को 2500 रुपए कमीशन के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा 1000 रुपए कमीशन का 40 फीसदी हिस्सा है. इस तरह एजेंट को पहली किस्त पर करीब 3500 रुपए कमीशन मिलेगी. जितनी लंबी पॉलिसी होगी, उतनी ज्यादा एजेंट की कमाई होगी. (LIC Scheme)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
30/Apr/2024

CG - कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR : कांग्रेस प्रत्याशी का पुलिस से हुआ था विवाद, बोला- मैं कांग्रेस का झंडा नहीं निकलने दूंगा, चाहो तो FIR कर लो, लेकिन झंडा.......

30/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : जग्गी हत्याकांड के मुख्य आरोपी याह्या ढेबर ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल....

30/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : कस्टम मीलिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, EOW मुख्यालय से ईडी ने खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव को लिया हिरासत में, जानिए क्‍या है कस्‍टम मिलिंग घोटाला....

30/Apr/2024

CG - सोशल मीडिया में वायरल हो रहा डीएड वाले सहायक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लेटर, लोक शिक्षण संचालनालय ने बताई आदेश पत्र की सच्चाई, जानिए क्या कहा....

30/Apr/2024

मस्तूरी में 11 के,वी,के बिजली तार से खिलवाड़ करने वाले दो युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती आख़िर कब और क्यूँ ये खेल रहे अपनी जान से देखें वीडियो