छत्तीसगढ़

लखनपुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान अग्रसेन जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा।



((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
रविवार को लखनपुर नगर में भगवान अग्रसेन जी की जयंती का आयोजन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया गया। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने शामिल होकर भगवान अग्रसेन महाराज के आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा उन्हें पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में भगवान अग्रसेन महाराज के आदर्शों, त्याग, समरसता और सामाजिक समानता के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रसेन महाराज ने समाज में परोपकार, सहयोग और आर्थिक समानता की अद्भुत परंपरा स्थापित की थी,उन्होंने आगे कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से व्यापार, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आया है। मंत्री ने सभी अग्रवाल समाज के सदस्यों को अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ने का आह्वान किया,शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, बैंड बाजे और पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित युवा-युवतियों ने भाग लिया, जिससे पूरा नगर भक्ति और उल्लास के माहौल में डूब गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए।अग्रवाल सभा के संरक्षक एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल अध्यक्ष अशोक बंसल, धर्मचंद अग्रवाल, प्रेमचंद बंसल, हरविंद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल , गुलाब अग्रवाल,विजय अग्रवाल, अशोक गर्ग, राजेंद्र गर्ग, सचिव सचिन बंसल, सुनील अग्रवाल, रमेश गोयल,गोविंद गोयल, अनिल गर्ग, धर्मवीर बंसल, अंकुर बंसल, सन्नी बंसल, सचिन गर्ग, सुखदेव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ गर्ग, उमेश अग्रवाल अमित गर्ग ,
अनुज बंसल, हिमांशु बंसल, अंशु बंसल, सौरभ गर्ग, हेमन्त गोयल। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button