छत्तीसगढ़

भगवान परशुराम का षोड़षोपचार पूजन आरती सहित श्रद्धांजलि दीपक प्रज्वलित कर मनाया गया प्रागट्योत्सव

रायपुर -: विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा मंगलवार सायंकाल रायपुर के श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जी अवतरण दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुये संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान ने बताया कि मंगलवार सायंकाल 5 बजकर 32 मिनट से कल 30 अप्रैल बुधवार दोपहर 2 बजकर 11 मिनट तक वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी, क्योंकि भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में हुआ था इसलिये विप्र शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस आज सायंकाल मनाया गया.

478ad1aa-9ee0-492b-88aa-43cf0b0ef6e9
e440954c-a279-465a-87f4-2f4633e1be71
f21e9a65-6cf5-4e8f-930d-4126d4855b1b
1c65a635-2cbd-4ece-854a-e66275509892

भगवान श्री परशुराम प्रागट्योत्सव पूजन में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के छायाचित्र का पंचोपचार पूजन एवं भोग लगाकर आरती की गयी, तत्पश्चात् मंत्र पुष्पांजलि आदि के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” ने बताया कि पूजन के बाद मंदिर के सामने प्रांगण में ही दीपक के आकार में दियों को प्रज्वलित कर विगत 22 अप्रैल ‌पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गये 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजली अर्पित करते हुये उपस्थित संगठन सहयोगियों ने सामूहिक रूप से आतंकवादियों के इस कृत्य को राक्षसी प्रवृत्ति का बताते हुये इसकी घोर निंदा की.

इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, कोषाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती संध्या उपाध्याय, पं.श्रीकांत तिवारी, पं.उमाकांत तिवारी, पं.गोपालधर दीवान, पं.दुर्गा प्रसाद पाठक, पं.उपेन्द्र शुक्ला, पं.शैलेन्द्र शर्मा, पं.अमित जोशी, श्रीमती अमिता मिश्रा, श्रीमती दीपमाला पांडेय, पं.विजय पांडेय, पं.अभयंकर शुक्ला, पं.विपिन उपाध्याय सहित अनेक संगठन सहयोगी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button