छत्तीसगढ़

LOVE SEX और धोखा : युवती को प्रेम जाल में फसाया, पांच साल तक चला लव अफेयर, एन वक्त में शादी से मुकर गया प्रेमी, फिर जो हुआ…..

मऊगंज। मऊगंज जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक पीड़िता द्वारा अपने पूर्व प्रेमी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता बताया कि आरोपी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। आधी रात थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की है।

5 साल तक लव अफेयर के बाद प्रेमी के ठुकराने से आहत युवती ने अपने प्रेमी पर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। न्याय की उम्मीद में पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता और उसके प्रेमी के बीच लव अफेयर वर्ष 2020 में शुरू हुआ। आरोपी युवक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवक साल 2024 में पीड़िता को गांव से भगाकर गुजरात ले गया, जहां दोनों एक साथ रहने लगे। लेकिन जब भी पीड़िता युवक पर शादी का दवाब बनाती तो टाल जाता था।

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि, जब वह गर्भवती हो गई, तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया और युवती को अकेला छोड़ दिया। प्रेमी द्वारा धोखा देने से ठगा महसूस कर रही पीड़िता ने साहस दिखाते हुए मऊगंज थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button