Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग की लपटों में समाया टेंट सिटी,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, मची अफर-तफरी,देखे वीडियो…
एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां महाकुंभ के मेले में सेक्टर 19 में आग लग गई है, जो क्षेत्र में तेजी से फैल रही है।
Fire In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां महाकुंभ के मेले में सेक्टर 19 में आग लग गई है, जो क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। इस आगजनी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लगी है। कई टेंट जलकर खाक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि जनहानि की कोई सूचना फिलहाल नहीं है। pic.twitter.com/WQ3nDRzSzg
— Himanshu Jha (@ImHimanshuJha) January 19, 2025
Fire In Mahakumbh: वहीं इस इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह आग बिजली के हीटर के कारण लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है ।
अनहोनी घटी है। कुंभ मेले में भयानक आग लगी है। आज खुद मुख्यमंत्री योगी भी प्रयागराज हैं। एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है।#MahaKumbh2025 #Prayagraj pic.twitter.com/8Gix7LtmOw
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 19, 2025