ग्राम रजपुरी में बकिरमा इकाई रौनियार समाज के द्वारा महर्षि कश्यप जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
Maharishi Kashyap Jayanti was celebrated with great pomp by Bakirma unit Rauniyar Samaj in Rajpuri, people of the society were present in large numbers
सामाज के लोग भारी संख्या में रहे उपस्थित।
लखनपुर सितेश सिरदार:-
सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम रजपुरी में बकिरमा इकाई रोनियार समाज के द्वारा महषि कश्यप जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई सर्वप्रथम अपने इष्ट देवताओं के छाया चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,और साथ ही रोनियार युवा मोर्चा इकाई के द्वारा समस्त जिला के पदाधिकारियों का गमछा पहनकर एवं फूल गुच्छ देकर स्वागत किया गया,ततपश्चात् बैठक प्रारंभ की गई इस कार्यक्रम में महर्षि कश्यप और राजा हेमचंद विक्रमादित्य महाराज पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को बताया गया समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है, नशा मुक्ति, माता पिता का सेवा एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें, और अन्य कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए समाज के लोगों को प्रेरित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और समाज को इन सभी बुराइयों से बचने एवं बचाने के संबंध में बताया गया और समाज के लोगों को इन कुरीतियों से दूर रहने की समझाइश दी गई और समाज हित देश हित में कार्य करते हुए समाज को आगे ले जाने की बात कही गई।
इस दौरान अध्यक्ष,जगन्नाथ लोधीमा,
उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता कल्याणपुर,
संचालक सुनील गुप्ता मेंड्रा,महामंत्री संतोष गुप्ता लखनपुर, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता लटोरी,सचिव सेवक साव सलका,समाज सेवी सुरेश साव बकिरमा,दीपक गुप्ता श्रीगढ़,
विशेष सलाहकार आदित्य गुप्ता रजपुरी वही इस अवसर पर अरुण गुप्ता,संतोष गुप्ता ,गणेश गुप्ता,अमित गुप्ता,रूपेश गुप्ता,कृष्णा गुप्ता,सौरभ गुप्ता ,भोला गुप्ता, रॉकी गुप्ता,संदीप गुप्ता, रंजीत गुप्ता,नेपाल साव,सुधन साव, राजेश्वर गुप्ता, तपेश्वर साव,उमेश गुप्ता,सुखी साव ,प्रकाश साव, फेकन साव,सरोज गुप्ता ,गोपाल साव, रौशन गुप्ता, एवं बडे पैमाने पर रौनियार समाज के लोग उपस्थित रहे,जहां बड़े धूम धाम से महर्षि कश्यप जंयती मनाया गया