शास्त्रों में वर्णित सच्चे नाम के सुमिरन से ही बाहर-भीतर शांति और देश में सद्भावना संभव -महात्मा भुनेश्वरी बाई।
Only by remembering the true name mentioned in the scriptures is internal and external peace and goodwill in the country possible - Mahatma Bhuneshwari Bai.
नयाभारत सितेश सिरदार:-
मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव सतपालजी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति सरगुजा के तत्वावधान में लखनपुर निवासी सुरेश साहू के आवास प्रांगण पर नवरात्रि के पावन अवसर पर सदभावना सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूज्यनीय महात्मा सुगंधी बाई, महात्मा भुनेश्वरी बाई, महात्मा विद्यावती बाई,एवं सोनी बाई ने सभी पवित्र धर्मग्रंथों के आधार पर अपने सारगर्भित विचार भजन से सभी को अभिभूत किया। इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति आह्वान किया हमें अपने पवित्र सदग्रंथो के सार को सच्चे संत महापुरुषों के सानिध्य में बैठकर धर्म के मर्म को समझना चाहिये और समस्त मानव जाति के कल्याण के लिये कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महात्मा भुनेश्वरी बाई, ने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी एवं श्री कृष्णजी के चरित्र का न केवल कहानी किस्सा सुनें बल्कि उनके सद उपदेशों को जीवन में ग्रहण करें। हमें रामायण, गीता, वेद पुराण आदि सदग्रंथों के आधार पर बताये गये महापुरुषों की वाणी को संतों से समझें और धर्म के पथ पर चल कर अपने इहलोक और परलोक दोनो को सुधारें। इसीलिए मनुष्य का यह जीवन मिला है इसीलिए इस चोले को बड़भागी बताया। ईश्वर का पवित्र नाम जो सभी देश सभी काल में जपा जा सकता है उसे जानें। चहुँ जुग चहुँ श्रुति नाम प्रभाऊ। कलि विशेष नहीं आन उपाऊ। चारों युग और चारों वेद में जिस नाम की महिमा गायी गई है -सुमर पवनसुत पावन नामु। अपने बस करि राखेउ रामु। जिस नाम से प्रभु खुश होते हैं जिनसे उनका बोध होता है उसे समझें। हे भाइयों उसी को जानकर सारे भेद मिटेंगे जिससे संसार में शांति और सदभावना आएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने मचासीन संतों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि संतों के आगमन और उनके अमृत वचन से हम नगरवासी धन्य हुये और ऐसा अवसर मिलता रहे। यह पुनीत कार्यक्रम लखनपुर के दिनेश साहू, सुरेश साहू, राजेश साहू,श्रीमती कांति साहू, श्रीमती चंदा साहू एवं परिवार के सौजन्य से संम्पन्न हुआ। नगरपंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू एवं भारी संख्या में लखनपुर के नगरवासी उपस्थित हुये। समिति के धनीराम, संतराम, जोधेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह,सुखलाल, विमला राजवाड़े, जागेश्वर प्रसाद, जीतराम राजवाड़े , रुद्रप्रताप सूरजबाली एवं अन्य प्रेमी भक्त मानव सेवा दल की एवं सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम पश्चात् साहू परिवार की ओर से सभी को भंडारा महाप्रसाद भी वितरित किया गया।