धमतरी

महेश गोटा ने कहा कौशल प्रशिक्षण “आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में युवाओं को बनाना है सक्षम…बगरूमनाला पंचायत में ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण तहत दी गई प्रशिक्षण…

छत्तीसगढ़ धमतरी…
नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत बगरूमनाला में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को नगरी जनपद अध्यक्ष महेश गोटा की मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की कौशल प्रशिक्षण नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कौशल प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं के लिए न केवल उनके व्यक्तिगत आय में बढ़ोतरी होगी,बल्कि गांव की आर्थिक स्थिति और विकास की ढांचे भी मजबूत होगी और रोजगार के लिए होने वाले पलायन पर भी रोक लगेगा कहा।यह प्रशिक्षण 08 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हुआ था,जिसमें पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को ईंट-गारा कार्य,प्लास्टर, ढलाई,नाप-जोख,भवन संरचना एवं निर्माण से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी भी दिया गया साथ ही उन्हें व्यवहारिक रूप से कार्य कराकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया,जिससे वे कार्यक्षेत्र में दक्षता के साथ काम कर सकें।
समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा एवं वाइवा के माध्यम से दक्षता का मूल्यांकन भी हुआ। मूल्यांकन उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान भी किया गया।
समापन कार्यक्रम दौरान जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा ने बताया शासन की मंशा ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की है। राजमिस्त्री जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी सक्षम बनाते हैं, जिससे वे अपने गांव में रहकर ही आजीविका अर्जित कर सकें।
प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वे भवन निर्माण कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ करने में सक्षम हैं। उन्होंने भविष्य में इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने की इच्छा भी जाहिर किया है।

Related Articles

Back to top button