छत्तीसगढ़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खबर

CG – ग्राम पंचायत हरवेल से नव निर्वाचित सरपंच बनाये गये महेश नेताम…

ग्राम पंचायत हरवेल से नव निर्वाचित सरपंच बनाये गये महेश नेताम

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ।

ग्राम पंचायत हरवेल में महेश नेताम को दुसरी बार सरपंच चुने जाने के बाद समर्थकों ने विजय रैली निकाली। नवनिर्वाचित सरपंच का जगह-जगह स्वागत किया गया। सरपंच ने कहा यह जीत मेरी नहीं पूरी पंचायत की जनता की जीत है तथा गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और सब मिलजुल कर काम करेंगे।

हरवेल के सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। इन सभी को मात देकर महेश नेताम ने सरपंच पद पर विजयी हुई। दोपहर के बाद से जब परिणाम घोषित हुआ तो रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया गया। इसी प्रकार पंच और जनपद सदस्य भी भारी मतों से विजई हुए।

Related Articles

Back to top button