छत्तीसगढ़

CG – गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर पकड़ा 79 मवेशी, 2 तस्कर गिरफ्तार…..

कांकेर। गौवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गौ तस्करी की सूचना पर कार्यवाही कर 74 गौवंश पशुओं को जब्त किया गया। गौवंश पशुओं को भूखे प्यासे मारपीट करते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैदल गौ तस्करी के लिए ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दुधावा पुलिस एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पकड़ा गया।

गौ तस्कर 74 गौवंश पशुओं को छोड़कर भाग गये। अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। अन्य प्रकरण में पीकअप क्रमांक सीजी 04 जेडी 2303 में 5 मवेशी को भूखे प्यासे हालत में परिवहन किया जा रहा था जिसे साल्हेटोला में घेराबंदी कर बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों प्रकरण में 79 गौवंश पशुओं को गौ तस्करों से मुक्त कराकर गौशाला भेजा जा गया। गिरफ्तार आरोपियों में हेमलाल आड़िल पिता सिताराम साकिन सिदेसर थाना कांकेर, बैदराम मरकाम पिता तुलसी राम मरकाम साकिन दलदली चौकी दुधावा जिला कांकेर, जोहन सिंह सलाम पिता धनसिंग सलाम साकिन दलदली चौकी दुधावा शामिल है।

Related Articles

Back to top button