धमतरी

नगर पंचायत आमदी में 27 को मंड़ाई महोत्सव, और रात्रि में होगी राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता…

धमतरी…
नगर पंचायत आमदी में प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी 27 दिसंबर को लोक मंड़ाई महोत्सव का आयोजन नगर वासियों की सहयोग से मनाया जा रहा है रात्रि कालीन मनोरंजन हेतु डीजे डांस प्रतियोगिता का चौदहवां वर्ष नगर पंचायत आमदी के हाईस्कूल मैदान में नगर के युवा संगठन,त्रिवेणी संगम डांस परिवार एवं नगर वासियों की सहयोग से किया जा रहा है। डांस प्रतियोगिता में सामुहिक डांस पर प्रथम पुरस्कार 12001,व्दितिय 9001, तृतीय 6001,चतुर्थ 4001,पंचम 3001 छटवां 2001,सातवां 1001 नगद राशि वहीं युगल डांस पर प्रथम 4001,व्दितिय 3001, तृतीय 2001,चतुर्थ 1001,पांचवां 501,,एकल डांस पर प्रथम 3001,द्वितीय 2001,तृतीय 1501, चतुर्थ 1001,पांचवां 501 नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट डांस,बेस्ट वेशभूषा,बेस्ट अनुशासन,एवं भाव पक्ष के लिए आकर्षक पुरस्कार समिति की ओर से प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में चार-चांद छत्तीसगढ़ के फेमस साउंड यतिन्द्र डी जे के साथ पुरे कार्यक्रम की संचालन आशीष नाग अमाली,नगरी सिहावा करेंगे उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार साहू उपाध्यक्ष लिलेश पटेल, सचिव शेखर सार्वा ने दी।

Related Articles

Back to top button