अन्य ख़बरें

मस्तूरी के हरदाडीह में मंगल राम नेताम बनें सरपंच क्या हैं गाँव कों लेकर इनका विचार अब आगे क्या जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी जनपद पंचायत में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है अब धीरे-धीरे नव निर्वाचित सरपंचों का नाम सामने आ रहा है कई जश्न मना रहे हैं तो कई समर्थकों के साथ बाहर घूमने गए हैं तो कई विजय जुलूस निकाल रहे हैं कई घर-घर जाकर आभार व्यक्त कर रहे हैं धन्यवाद दे रहे हैं मतदाताओं को इसी कड़ी में आज हम आपको मस्तूरी के हरदाडीह में नवनिर्वाचित सरपंच मंगल राम नेताम के विचारों से रूबरू कराएंगे यहां 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जहां पहले स्थान पर मंगल राम नेताम रहे जिनका गांव में एक साफ सुथरा छवि है जो पूरे गांव में ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं दूसरे नंबर पर रहे कीर्तन लाल मरावी जिनको टोटल 389 वोट मिले तीसरे स्थान पर रहे बलवीर सिंह सिदार जिनको टोटल 26 वोट मिले

क्या सोचते हैं नवनिर्वाचित सरपंच

मंगल राम नेताम सबसे पहले तो अपने सभी समर्थकों और गांव के सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि गांव वालों ने मुझ पर विश्वास किया मुझे इस लायक समझा और मुझे अपना प्यार स्नेह और आशीर्वाद देकर सरपंच बनाया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आगे कहते हैं कि गांव का हर व्यक्ति मेरे साथ सरपंच बना है मेरा हर समर्थक सरपंच है हम सब मिलकर हरदाडीह को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे शासन की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे और सभी साथ मिलकर गांव का विकास करेंगे चुनाव तक पक्ष और विपक्ष की बात थी अब हम सब एक हैं हमारा पूरा गांव एक है हम सब मिलकर सबके सलाह विचार से गांव का विकास करेंगे।

Related Articles

Back to top button