राधिका ईश्वर लाल पोर्ते बनी कोनी की नई सरपंच गाँव में जश्न का माहौल ढ़ोल नागाड़ो के साथ थिरकते दिखे लोग पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत कोनी में राधिका ईश्वर लाल पोर्ते नें शानदार जीत दर्ज की हैँ इस जीत कों उन्होंने समर्थकों और कोनी गाँव की जनता की जीत बताई हैँ आपको बताते चलें कि कोनी में महिला आदिवासी आरक्षित सीट होने के कारण राधिका ईश्वर लाल पोर्ते को गाँव वालों के नेतृत्व और गाँव वालों की सहयोग विचार से चुनाव मैदान में उतारा गया जिन्होंने जीत भी हासिल किया हैँ इनकी जीत के साथ गांव में खुशी का माहौल है समर्थक ढोलबाजों के साथ खुशियां मना रहे हैं एक दूसरे को रंग गुलाल लग रहे हैं ऐसा नहीं है कि उनके खिलाफ कोई विरोधी नहीं था इन्होंने सभी विरोधियों को मात देकर जीत हासिल की नवनिर्वाचित सरपंच कहती हैँ है कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ गांव का विकास करना है गांव की जनता की हर वह छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सरपंच बनी है अगले 5 साल कोनी की जनता की समस्याओं को दूर करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी