छत्तीसगढ़

CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने जताया शोक, पत्रकार सुरक्षा पर जताई चिंता…

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने जताया शोक, पत्रकार सुरक्षा पर जताई चिंता

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “मुकेश चंद्राकर एक कर्मठ और ईमानदार पत्रकार थे। उनका इस तरह असमय जाना बेहद दुखद और पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।”

मनीष सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को सुरक्षित माहौल देना सरकार और प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।”

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

संपादक मनीष सिंह ने इस अवसर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अक्सर जोखिम उठाकर अपनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु ने पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पत्रकार समुदाय ने इस घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button