CG – सामाजिक उन्नति के लिए सर्व नाई सेन समाज को एकजुट होना आवश्यक : मनोज ठाकुर

सामाजिक उन्नति के लिए सर्व नाई सेन समाज को एकजुट होना आवश्यक : मनोज ठाकुर
सर्व नाई सेन समाज की बैठक संपन्न, समाज को संगठित करने पर जोर
जगदलपुर। मंगलवार को सर्व नाई सेन समाज की बैठक जमाल मिल के समीप इंडियन गैस के पास स्थित समाज के भवन में आहुत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर उनके उत्थान के लिए कार्य करना था।
सर्व नाई सेन समाज के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर के उपस्थिति में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समाज के पदाधिकारी सहित समाज के प्रमुखों ने समाज के उन्नति सहित एकजुटता व आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के विकास कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
समाज के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाजजनों की मौजूदगी में समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई है। साथ ही समस्याओं के निराकरण करने के लिए कार्ययोजना भी बनाई गई।
बैठक में समाज के समस्त सदस्यों के सुझाव – विचार एवम सहयोग से समाज को संगठित कर समाज के उत्थान की ओर कार्य किया जायेगा। आगामी कार्ययोजना को भी इस बैठक में तैयार किया गया है।
इस बैठक में बस्तर जिला के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य किशन सेन, भास्कर राव, वसंत राव, सियाराम ठाकुर, गणेश ठाकुर ,अपना राव, सरोज श्रीवास, कृष्ण ठाकुर ,मोनू ठाकुर ,बाबू साहब, राकेश ठाकुर सहित समाज के अन्य सदस्य शामिल थे।