छत्तीसगढ़

CG – शुगर मम्मी के जाल में फंसा शादीशुदा फौजी, फिर पैसों के खातिर पार की सारी हदें, तंग आकर नवविवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने आज कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मृतिका का शव पुलिस ने संदिग्ध हालात में बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जब जाँच शुरू की तब इस बात का खुलासा हुआ कि मृतिका का पति जो सेना का जवान है उसका पहले से ही एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध था। यह महिला साधन-संपन्न होने के कारण सेना के जवान और उसके परिवार का भी भरण-पोषण करती थी।

इसी कारण ये सभी लोग आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे। दुर्ग के वार्ड-13 निवासी मुकेश सिंह का विवाह 6 साल पहले प्रीति सिंह के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन समय बीतने के बाद जब नवविवाहिता प्रीति सिंह को इस बात की जानकारी हुई कि उसके पति का अधेड़ महिला के साथ अवैध संबंध है तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके कारण प्रीति का पति, उसकी सास और ससुर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे।

प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने दो दिन पूर्व पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर मोहन नगर थाना पुलिस ने जब मर्ग कायम की और जांच शुरू की तब कई चौंकाने वाली बात सामने निकलकर आई। जानकारी मिली की सेना का जवान मुकेश सिंह का विवाह से पहले ही एक अधेड़ उम्र की महिला योगिता दुबे के साथ कई दिनों से अवैध संबंध चल रहा था। महिला बेहद धनवान थी और मुकेश सिंह को लगतार कई बार वित्तीय सहायता, उपहार तथा अन्य भौतिक लाभ देती थी। बदले में वह मुकेश से साहचर्य, स्नेह या यौन संबंध की अपेक्षा रखती थी। उक्त बातें आरोपी मुकेश के माता-पिता को भी मालूम थीं लेकिन जब प्रीति इसका विरोध करती थी तो ये चारों मिलकर उसे प्रताड़ित किया करते थे।

अब आपको बताते हैं कि आखिर ये शुगर मम्मी क्या होता है। शुगर मम्मी वो होती है जो महिला धनवान और प्रायः अधेड़ उम्र की होती है जो किसी भी युवा पुरुष को वित्तीय सहायता, उपहार या अन्य भौतिक लाभ देती है और बदले में उससे साहचर्य, स्नेह या यौन संबंध चाहती है। इस तरह के रिश्ते को शुगर डेटिंग कहा जाता है जो विदेशी सभ्यता का एक बड़ा हिस्सा है। लेकिन भारत में भी यह सभय्ता अब तेजी से फल फूल रही है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग की यह घटना भी उसी संस्कृति का हिस्सा है जिसे समाप्त करने के लिए प्रीति ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Related Articles

Back to top button