छत्तीसगढ़

CG – सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ढाई साल बाद ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड……

रायपुर। पुलिस ने ढाई साल से फरार चल रहे सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड और स्पा संचालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह पूरा मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। यहां के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन इस रैकेट का मास्टरमाइंड और स्पा संचालक पिंटू जायसवाल फरार था। जिसे अब पुलिस ने ढाई साल बाद गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 24 जून 2023 में सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के साथ मिलकर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल जब्त किया था।

वहीं द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर का मालिक और इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड पिंटू जायसवाल फरार हो गया था, जो की मुंगेली जिले का रहने वाला था। ऐसे में रायपुर के साथ ही मुंगेली पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। उसके छिपने के सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। ढाई साल के बाद पुलिस ने आरोपी पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button