मस्तूरी आवास मित्र कोंई और काम कर रहा कोई और आवास मित्र अनीश खांडे की शिकायत आवास सर्वे के नाम पर अवैध वसूली अधिकारी नहीं लें रहें एक्शन क्यों पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहाँ देवगाँव और दर्रीघाट आवास मित्र अनीश खांडे की जगह पर उसका भाई अमित खांडे लगातार कार्य कर रहा हैं जिसको लेकर दोनों ही पंचायत में आवाज उठनी शुरू हो गई हैं कुछ दिन पहले ही देव गाँव वालों नें आवास मित्र कों लेकर लिखित शिकायत भी किया हैं।
क्या कहता हैं आवास मित्र…
हमने इस बात कों लेकर जब अनीश कों कॉल किया तो अमित नें कॉल उठाया और बताया की वो अपने भाई की जगह में कभी कभी फील्ड में चलें जाता हैं हालांकि नियम अनुसार ये अधिकार सिर्फ आवास मित्र अनीश कों ही हैं वही दोनों गाँव वाले बताते हैं की उन्होंने अनीश कों कार्य करते देखा ही नहीं हैं हमेशा अमित ही फील्ड में नजर आता हैं अनीश खांडे का भाई अमित खांडे सफाई देते हुए बोला की जब सरपंच का काम उसके घर वाले कर सकते हैं तो मै क्यों नहीं।
क्या कहता हैं नियम…
नियमों की माने तो आवास मित्र के भाई कों कोई अधिकार नहीं हैं जो पंचायत में घुस कर किसी अन्य का काम करें चाहे भाई का क्यों न हो अगर आवास मित्र अनीश काम करने में सक्षम नहीं हैं तो किसी अन्य आवास मित्र कों प्रभार दे कर अधिकारी काम लें सकते हैं पर ऐसे किसी कों भी किसी के कार्य क्षेत्र में घुस कर कार्य करने का अधिकार नहीं हैं वो भी बिना किसी अधिकारी के जानकारी के इसमें 420 का मामला भी बन सकता हैं जिसमे आवास मित्र के भाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं।
आवास मित्र की हुई शिकायत…
आवास मित्र पर आरोप हैं की उसने जियो टेक के नाम पर 1000 1000 हजार लिया हैं वही आवास की किस्त आने पर 10000 की मांग किया हैं ये हम नहीं कह रहें बल्कि मस्तूरी जनपद में लिखित शिकायत में देव गाँव के शिकायत कर्ताओ नें कही हैं बताते चलें की शिकायत उनके ही गाँव वालों नें ही किया हैं पर उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ हैं देखना होगा इतना लापरवाही करने वाले कों कब तक जनपद पंचायत मस्तूरी में बैठे अधिकारी संरक्षण दे कर जनपद और क्षेत्र का नाम बदनाम करते हैं।