Match in Raipur : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे ये मैच, इस बार स्टेडियम में दिखेगा दर्शकों के लिए ये खास बदलाव…..

रायपुर। राजधानी रायपुर 23 जनवरी को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का गवाह बनने जा रही है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित टी-20 मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से सजाया-संवारा जा रहा है और यहां ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई घटना के बाद फ्रेंचायजी ने होम ग्राउंड में बदलाव करने का विचार किया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि आरसीबी के सभी मैच मुंबई और रायपुर में खेले जाएंगे। यानि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का एक भी मैच नहीं होगा।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी के 5 और रायपुर में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में आईपीएल या आरसीबी की ओर से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बदलाव की वजह IPL 2025 में RCB के चैंपियन बनने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को बताया जा रहा है।
इस बार यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट के रोमांच तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दर्शकों को स्टेडियम में कई नए बदलाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी। दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के एंट्री सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब तय समय तक ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे। यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
स्टेडियम के सभी 13 गेट पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि अवैध एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही गैलरी मैनेजमेंट, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ाम पहले से कहीं अधिक सख्त और व्यवस्थित किए गए हैं। स्टेडियम में लगी कुर्सियों की मरम्मत और सफाई का काम भी तेज़ी से चल रहा है, जिससे दर्शकों को आरामदायक अनुभव मिल सके।
खाने-पीने की सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है। फूड काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और कीमतों को लेकर भी विचार किया जा रहा है, ताकि दर्शकों को उचित दर पर अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिल सके। कॉर्पोरेट बॉक्स और स्टैंड्स में भी बदलाव किए गए हैं, जहां लक्ज़री और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की गई हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और 23 जनवरी को यह बहुप्रतीक्षित टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। टिकटों की बिक्री को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। 15 जनवरी को टिकट बिक्री की तारीखों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को स्टेडियम सौंपे जाने के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं विकसित की गई हैं। स्टेडियम में आधुनिक ड्रेसिंग रूम, नई प्रैक्टिस विकेट्स तैयार की गई हैं और भविष्य में टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए भी इसे पूरी तरह से सक्षम बनाया जा रहा है।



