राजस्थान
गुलाब राय बदलानी के नेत्रों से अधिकतम 12 नेत्रहीनों को मिलेगी नेत्रज्योति

भीलवाड़ा। सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि शंकर स्टोर के गुलाब राय बदलनी के आकस्मिक निधन पर जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी (सोनी), वरिष्ठ समाजसेवी हेमन दास भोजवानी द्वारा प्रेरित करने पर पुत्र संजय एवं परिवार ने परमार्थ की भावना रखते हुए नेत्रदान करने का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए। सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने कहा कि भीलवाड़ा सिंधी समाज से यह 74वा नेत्रदान हुआ हैं। इस नेत्रदान की प्रक्रिया को रामस्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में चेतन प्रकाश भट्ट ने संपूर्ण किया।