छत्तीसगढ़

CG – जल समस्या से निजात पाने महापौर ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी…

जल समस्या से निजात पाने महापौर ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

जगदलपुर। गर्मी में पानी की किल्लत से बचने के लिए निगम ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में महापौर संजय पाण्डे ने नगर निगम को 4 ट्रैक्टर सौंपे। 2 ट्रैक्टर ट्राली सहित स्वच्छता विभाग व 2 ट्रैक्टर जल विभाग को सौंपा।

हर साल गर्मी में पानी की किल्लत होती है। इसे मद्देनजर रखते हुए महापौर के प्रयास से निगम को 4 ट्रैक्टर मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अतिरिक्त ट्रैक्टर सौंपे जाने से अब पानी की किल्लत कम होगी। मालूम हो कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से 27 बोरिंग स्वीकृत हुए हैं।

इस बार गर्मी में पेयजल संकट से निपटने निगम ने अथक प्रयास शुरू कर दिए हैं। नलकूप खनन का कार्य भी शहर में प्रारंभ हो गया है, जिससे कि शहर के लोगों को पर्याप्त पानी समय पर उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी मेंबर निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, श्याम सुंदर बघेल, गायत्री बघेल, हरीश पारेख सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button