छत्तीसगढ़

CG – स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पंद्रहवा एवं प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर महापौर संजय पाण्डेय ने किया जनता को नमन…

स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पंद्रहवा एवं प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर महापौर ने किया जनता को नमन- संजय पाण्डेय

महापौर संजय पांडेय के प्रयासों से स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर जगदलपुर 107 वें स्थान से 15 वें स्थान की लगाई लंबी छलांग

जगदलपुर। जब आप कोई विजन और मिशन लेकर आगे बढ़ते हैं तो चाहे कितनी भी कठिनाई आए आप उनका दृढ़ता से सामान करते हुए अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते हैं और उस मुकाम को प्राप्त करते हैं। ऐसे ही एक मुकाम राष्ट्रीय स्तर पर हमारे जगदलपुर नगर ने महापौर संजय पाण्डेय के प्रयासों से महज साढ़े 4 माह के अल्प समय में अर्जित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जगदलपुर का मान-सम्मान बढ़ा है।

केंद्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जगदलपुर शहर ने बड़ी छलांग लगाते हुए शीर्ष 100 शहरों में 107 वें स्थान से 15वां स्थान प्राप्त करके अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर को छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । जगदलपुर नगर ने कुल 12500 में से 10446 अंक अर्जित किये जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 10000 में से 8841, गार्बेज फ्री सिटी में1300 में से 800 और खुले में शौच मुक्त में 1200 में 1000 अंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम जगदलपुर के महापौर पाण्डेय ने जगदलपुर को जागरूक एवं सजग जनता को दिया है और इस उपलब्धि में उनकी सक्रीय सहभागिता व नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए उनकी अपील का समर्थन किया है ।उसके लिए संजय पाण्डेय ने नगरवासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

इस अवसर पर संजय पाण्डेय ने कहा कि जगदलपुर की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और इस ऐतिहासिक व गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ। महज साढ़े 4 महीने के अल्प समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में 107वें स्थान से 15 वें स्थान पर छलांग लगाकर हमारे जगदलपुर नगर ने यह साबित किया है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान एवं विकसित भारत @2047 के संकल्प को पूरा करने में सभी नगरवासी माननीय मोदी जी के साथ हैं।

यह उपलब्धि तो महज एक शुरुआत है जगदलपुर को विकसित,स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगरवासियों ने जिस विश्वास के साथ ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाई है उसका अब सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहा है। आने वाले वर्षों में हमारा यह संकल्प हैं कि हमारा जगदलपुर नगर शहरों की सूचि में शीर्ष 3 में शामिल हो और इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है। नगर की सबसे मुख्य समस्या नुक्कड़, नाली और गलियों में कचरा एकत्रित होने की थी जिसके लिए हमारे द्वारा लगातार जनता से अपील और लापरवाही करने वाले लोगों के प्रति कार्यवाही की जा रही है ,जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है ।नुक्कड़ व गलियों में कचरा फेकने , और गीला कचरा और सूखा कचरा पृथक करने में संतोषजनक कार्य नहीं होने से हमें 15वाँ स्थान मिला है । जन सहयोग से हम अगले वर्ष गार्बेज फ़्री सिटी और नुक्कड़ और नालियों में कचरा फेंकने से बचने और गीला और सूखा कचरा पृथक पृथक कर देने जनता से आह्वान करेंगे और निश्चित रूप से देश के टॉप थ्री में अपना स्थान बनाएंगे।

इस उपलब्धि में प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय के भार साधक मंत्री अरुण साव एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के विधायक माननीय किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप ,सांसद महेश कश्यप का भी इस उपलब्धि में सक्रीय व विशेष योगदान रहा है। आप दोनों के मार्गदर्शन और जगदलपुर की जनता के प्रति उनकी सेवा भावना से हमारा जगदलपुर आज विकास व अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपब्धि अर्जित कर रहा है। नगर को स्वच्छ,स्वस्थ,सुन्दर और विकासशील से विक्सित बनाने की दिशा में हमेशा ही जनता का सहयोग प्राप्त होना ही जगदलपुर की समृद्धि और इस उपलब्धि का आधार है।

केवल 4 माह में नगर निगम रायपुर द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है और कार्य प्रगति पर हैं एवं धरातल पर उनका स्वरुप आकार लेने वाला है और जनता को भी भाजपा की विकास नीति का प्रत्यक्ष लाभ और संकल्प पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। आज कल में ही हमारे दलपद सागर में स्वच्छता का कार्य भी शुरू होना है, 10 करोड़ रुपए से अधिक नगर में सड़कों के विस्तार और चौधिकरण के लिए स्वीकृत किये गए हैं।

संजय पाण्डेय ने आगे कहा कि “हमने बनाया है,हम ही संवारेंगे” यह केवल एक नारा नहीं बल्कि संकल्प से सिद्धि की हमारी यात्रा है। अटल संकल्प पत्र में किये अपने हर एक वादों को हम अक्षरशः पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। आज जनता के सहयोग से हम बेहतर तरीके से वेस्ट मैनेजमेंटकर रहें हैं। हमने लक्ष्य तय किया है कि हम जगदलपुर को कचरा मुक्त शहर बनाएंगे और इस दिशा में एक विशेष रणनीति एवं सोच के साथ हम अपने कर्तव्यपथ पर निकल पड़ें हैं। आज जगदलपुर शहर को मिली यह उपलब्धि हमारे इस सफ़र की पहली सीढ़ी है जो हमें प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी ।अपने हर एक संकल्प को पूरा करने और जनता की आकाँक्षाओं, सुविधाओं अनुरूप हमारे जगदलपुर शहर की समृद्धि के लिए काम करने के लिए।

जगदलपुर नगर की जनता भी बहुत ही जागरूक और सजग है ।हमें विश्वास है कि हमारे हर प्रयासों में उनकी सक्रीय सहभागिता और सहयोग हमें मिलेगा और इसी सहयोग से हम अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे और जगदलपुर नगर को स्वच्छ,स्वस्थ और एक आदर्श नगर के रूप में विकसित करेंगे। मैं पुनः एक बार जगदलपुर नगर की हमारी प्रबुद्ध, सजग और जागरूक जनता, नगर निगम के हमारे सम्मानित पार्षदगण,अधिकारी,कर्मचारी स्वच्छता मित्र,स्वच्छता दीदीयों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और इस उपलब्धि के लिए उनका अभिनंदन करता हूँ।

Related Articles

Back to top button