CG – जलभराव की समस्या का महापौर ने लिया जायजा, जल्द होगी निकासी की उचित व्यवस्था…

जलभराव की समस्या का महापौर ने लिया जायजा, जल्द होगी निकासी की उचित व्यवस्था
जगदलपुर। आज सुबह महापौर संजय पाण्डे ने शहीद पार्क, लालबाग सनसिटी सहित कुछ इलाके का निरीक्षण कर वहां जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। हाल ही में हुई बारिश के बाद पार्क के कई हिस्सों में पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने महापौर को इस समस्या से अगस्त कराया। समस्या के तुरंत बाद संजय पाण्डे, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा शहीद पार्क पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पार्क में जलनिकासी की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पार्क में स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज लाइन की प्रभावी योजना तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त पार्क में 2 यूरिनल निर्माण भी किया जाएगा जिससे वहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने पार्क की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
महापौर पाण्डे ने कहा कि शहीद पार्क शहर का गौरव है और हम इसके रख-रखाव में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। नागरिकों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। नगर निगम जल्द ही साफ-सफाई, जलनिकासी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बनाकर अमल में लाएगा, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके।
संजय पाण्डे ने लालबाग सनसिटी इलाके में गहरे जलभराव की समस्या का गंभीरता से निरीक्षण किया। वर्षा के बाद इलाके में जल जमाव की स्थिति बनी जिस वजह से कुछ घरों में पानी जमा हो गया था जिसके निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की गई। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ-साथ पाइपलाइन, नाली एवं ड्रेनेज प्रणाली की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया। इस अवसर पर पार्षद लोकेश चौधरी, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।