CG – आयोजन को लेकर हुई बैठक : ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 22 मार्च को…

आयोजन को लेकर हुई बैठक
ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 22 मार्च को
हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में 12 मार्च बुधवार को मेला परिसर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्व सम्मति से इस वर्ष 22 मार्च को पारम्परिक वार्षिक मेला के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्व सम्मति से मेले में 10 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस बार मार्च के अंतिम में होने वाले हरवेल मेले में भारी भीड़ इकट्ठी होने की उम्मीद लगाए जा रहे है।
इस मौके पर मेला आयोजन समिति हेतु पदाधिकारियों का गठन किया गया है| जिसमें अध्यक्ष पनकुराम मरकाम, उपाध्यक्ष केशव मंडावी, सचिव मानसाय मंडावी, सह सचिव सहादेव नेताम, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र मंडावी, सह कोषाध्यक्ष धनसाय मंडावी, सरपंच महेश नेताम, उपसरपंच ललिता घड़वा मंडावी, बलराम मंडावी, माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लच्छिमनाथ मंडावी, हेमलाल मंडावी, हीरामन नेताम, समरत मरकाम, को जिम्मेदारी सौंपी गई है।