CG – हर संभव फाऊंडेशन के सदस्यों को अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में हरित पौध देकर सम्मानित किया गया…

हर संभव फाऊंडेशन के सदस्यों को अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में आमंत्रित एवं शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह हरित पौध देकर सम्मानित किया गया
रायपुर। संस्था मातृ शक्तियों ने बच्चों की जरूरत का सामान खाद्य पदार्थ पेय पदार्थ एवं कॉपी पेन पेंसिल रबर शार्पनर चॉकलेट लॉलीपॉप बिस्कुट समोसा केला पानी की बोतल पोस्टर कलर मोम कलर स्केच कलर बिस्किट्स नींबू पानी फ्रूटी लीची शरबत और भी अन्य प्रकार के पदार्थ खाद्य पदार्थ बच्चों को देकर शाला प्रवेश उत्सव को भव्य रूप से मनाया, जिसमें संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा सचिव प्रीति मिश्रा सरिता झा कस्तूरी साहू गीता कटारिया अर्चना शर्मा श्वेता घुरूई वीणा रावत अभिलाषा अग्रवाल रंजना तिवारी दीपा सिंह प्रियंका महेश्वरी गुरदीप पूजा सोनल राजेश शर्मा प्रीति चौहान गुड़िया झा तृप्ति सक्सेना आदि सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।